रांची, जून 16 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो गो सेवा आयोग के तत्वावधान में पारिस्थितिकी संतुलन एवं आधुनिकता के परिप्रेक्ष्य में गो सेवा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का आयोजन पशुपालन भवन, हेसाग में किया जाएगा। गुरुवार को कार्यशाला का उद्घाटन कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दीख एवं निदेशक, पशुपालन किरण पासी भी उपस्थित रहेंगे l आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि कार्यशाला में चार तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विभिन्न राज्यों के वक्ता शामिल होंगे। कार्यशाला की तैयारी को लेकर हेसाग स्थित पशुपालन भवन परिसर में स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। जिसमें झारखंड गो सेवा आयोग से निबंधित गौशालाओं के द्वारा ...