शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- तिलहर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर एकत्र हुए और हमलों की कड़ी निंदा की। राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर यशवंत कुमार मैथिल ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष अजीत शर्मा ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के सुरेश शर्मा पप्पू ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...