श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- श्रावस्ती। गिलौला के लक्ष्मनगर में सोमवार को भारतीय हिन्दू परिषद गौ रक्षा दल की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष प्रियव्रत मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसके मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गौ माता की सुरक्षा, सेवा व उनकी समुचित देख रेख को संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाना होगा। गौ-तस्करी पर रोक लगाने के साथ ही बीमार व निराश्रित गौवंशों की सेवा करना है और गौशालाओं के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने होंगे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने कहा कि प्राचीन समय से ही गौ माता हम सभी के लिए पूजनीय रही हैं। उनकी सेवा करने का सौभाग्य मिला है तो हमें पूरी तत्परता से उनकी सेवा व सुरक्षा क...