मिर्जापुर, दिसम्बर 22 -- जिगना, मिर्जापुर । कड़ाके की ठंड में सोमवार की सुबह क्षेत्र के नीबी गहरवार गाँव स्थित निराश्रित गो-वंश आश्रय स्थल के गो-पालकों को भाजपा गैपुरा मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक ने कंबल प्रदान किया। कंबल पाते ही गो-पालकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि गो-वंश की सेवा में दिन-रात एक करने वाले गरीब तबके के पालकों की सहायता पुनीत कर्तव्य है। गाय -गंगा की सेवा में समर्पित लोगों का जीवन धन्य है। समाज के सक्षम व सामर्थ्यवान लोगों को चाहिए कि इस सर्द मौसम में सर्वहारा वर्ग के लोगों को कंबल अथवा गर्म कपड़ों का सहयोग कर पूण्य के भागीदार बनें। प्रधान माधुरी सोनकर ने प्रसन्नता व्यक्त किया। गो-पालकों कलावती देवी,प्रमीला देवी,शिवशंकर यादव,शोभनाथ दुबे,शिवमणि शर्मा,दयाशंकर यादव,रयूप शाह,मुन्नालाल,अशोक सिंह,चंद्र भवन आदि ने बताया कि ठंड ...