बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। रेंज कार्यालय पर गुरुवार को डीआईजी संजीव त्यागी ने बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की। डीआईजी ने कहा कि चैन स्नेचिंग/ लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करें। अभियान के तहत पिछले 10 वर्षों के आरोपितों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। ऑपरेशन क्लीन के तहत वाहनों के निस्तारण और लंबित विवेचनाओं का प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। डीआईजी ने कहा कि गैंगेस्टर, वांछित व पुरस्कार घोषित आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। गो-तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश के लिए जरूरी कदम उठाएं। रात्रिकालीन प्रभावी चेकिंग, महिला एवं एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अपराधों में तत्परता से कार्रवाई की जाए। यातायात माह में अधि...