कुशीनगर, अक्टूबर 6 -- कुशीनगर। जनपद में होने वाली गो-तस्करी व शराब तस्करी को रोकने के लिए कुशीनगर पुलिस ने कमर कस ली है। नवागत एसपी ने बार्डर एरिया समेत हाईवे के सभी थानों व पुलिस चौकियों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आदेश दिया है। पुलिस इन थानों में चार तथा पुलिस चौकियों पर दो-दो कैमरा लगवाएगी। इससे कि दिन व रात में होने वाली तस्करी व अपराध पर रोक लगाई जा सके। इसके बाद जिले में बंद पड़े कैमरों को पुलिस विभाग दुरूस्त कर चालू करायेगा। गोरखपुर में पिछले माह पशु तस्करों द्वारा एक नीट छात्र की हत्या के बाद हुए बवाल के गोरखपुर मंडल की पूरी पुलिस टीम पशु तस्करों को लेकर अलर्ट है। कुशीनगर के दो थानाध्यक्ष समेत 25 पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर जिले के बाद स्थानांतरण कर दिया गया है। वहीं एसपी संतोष कुमार मिश्रा को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। जिल...