पीलीभीत, सितम्बर 15 -- दियोरिया कला। रामनगर जगतपुर गौशाला के बाहर जंगल में रात के समय बाघ ने एक गोवंश को शिकार बना लिया। ग्राम प्रधान कुंदनलाल ने घटना की सूचना सामाजिक वानिकी बीसलपुर को दी। तब वन दरोगा सुरेश गंगवार, वनरक्षक इकवाल, टाइगर ट्रेकर बशीर अहमद, राम औतार, भूपराम आदि मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों का दावा है कि यह बाघ नहीं तेंदुआ है। बरखेड़ा विकास खंड के गांव रामनगर जगतपुर में गांव के बाहर जंगल में गोशाला है। गौशाला की सुरक्षा के लिए चारों तरफ से तार फेसिंग की गई। गौशाला के बाहर जंगल में आवारा गोवंश घूमते रहते हैं। शनिवार की रात गोशाला के बाहर जंगल में बाघ ने आवारा गोवंश का शिकार किया। सुबह जब चौकीदार ने गोवंशीय पशु का शव देखा। तो उसने ग्राम प्रधान कुंदनलाल को घटना की सूचना दी। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना सामाजिक वानिकी विभाग बीसल...