लखनऊ, दिसम्बर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के गौ आश्रय स्थलों पर गोवंशों को ठंड से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में गोआश्रय स्थलों में ठंड से बचाव के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ठंड से किसी भी गोवंश की मृत्यु न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। फील्ड में तैनात पशुचिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र के गौ आश्रयस्थल पर जाकर गोवंश के उत्तम स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं औषधि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिले के नोडल अधिकारी गौ आश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर चारा, भूसा, पानी प्रकाश आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिन गौ आश्रय स्थलों में अव्यवस्था या गौवंश की देखभाल संबंधी कोई भी शिकायत संज्ञान में आए वहां तत्काल सुधार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...