औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- गोह प्रखंड में अहर्ता पूरी नहीं करने वाले 2936 राशन कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। विभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी, वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से अधिक होने वाले तथा ढाई एकड़ से अधिक जमीन के मालिक प्रमुख रूप से अपात्रता के दायरे में आए हैं। निरस्त किए गए राशन कार्डों की सूची प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ सभी पंचायत मुख्यालयों के पंचायत सरकार भवन और अन्य सरकारी भवनों में चिपका दी गई है, ताकि आम लोग जानकारी प्राप्त कर सकें। अनुमंडल कार्यालय में 27 दिसंबर तक विलोपित सूची के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिनीत कुमार ने बताया कि सरकार जरूरतमंद लोगों को ही राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और गरीबी रेखा से उपर...