औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में स्वर्गीय पंडित जगदीश द्विवेदी की 16वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्वजनों ने उनके तैलचित्र पर आरती कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में आचार्य राजीव रंजन, आचार्य वेंकटेश कुमार और वाराणसी से आए आचार्य नीरज कुमार ने विधिवत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। परिजनों ने बताया कि पंडित जगदीश द्विवेदी हिंदी और संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे। उनका निधन वर्ष 2009 में हुआ था और तभी से प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में पुण्यतिथि मनाई जाती है। कर्मकांड आचार्य रवींद्रनाथ द्विवेदी ने कराया। इस मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मावलंबी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...