औरंगाबाद, जनवरी 13 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने गोह थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। इन मामलों में गोह क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो अल्ट्रासाउंड केंद्र और एक क्लिनिक संचालक को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में क्लिनिक संचालक पप्पू कुमार और अल्ट्रासाउंड संचालक धर्मेंद्र कुमार एवं दीपक कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई सोमवार की शाम हुई जब चिकित्सा पदाधिकारी ने अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों के खिलाफ छापेमारी करवाई थी। छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और विरोध प्रदर्शन किया, जिससे हॉस्पिटल प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी बढ़ गई। वहीं, कई राजनीतिक और ...