औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- गोह प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय का निर्माण कई माह पूर्व पंसस निधि से कराया गया था, जिसे विभाग को पहले ही हैंडओवर कर दिया गया था। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शौचालय लंबे समय तक बंद रहा। मंगलवार को क्षेत्र संख्या 15 के पंसस सदस्य सत्यपाल कुमार उर्फ भोला यादव ने कहा कि कुछ प्रबुद्धजनों ने बीडीओ को बंद ताले की जानकारी दी। चाबी खो जाने के कारण ताला ब्लेड से काटकर खोला गया और शौचालय आम जनता के लिए चालू कर दिया गया। प्रखंड कार्यालय में काम करने आई दर्जनों महिलाओं को शौचालय की अनुपलब्धता से परेशानी हुई, जिस पर कुछ लोगों ने तुरंत शिकायत अधिकारियों से की। बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि अब सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक एक कर्मचारी शौचालय का ताला खोलेगा और बंद करेगा।

हिंदी हिन्...