औरंगाबाद, जुलाई 12 -- गोह थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो गांवों में छापेमारी कर 62 लीटर महुआ शराब बरामद की। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि अकौनी गांव से 18 लीटर और बेरका गांव से 44 लीटर शराब जब्त की गई। छापेमारी के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। एएसआई चंदन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...