औरंगाबाद, जनवरी 10 -- गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगतपति चौक पर कुछ लोगों द्वारा नाली का पानी सड़क पर बहाए जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय अमरेंद्र कुमार, सहदेव सिंह, वीरेन्द्र यादव, अनिल शर्मा, दीनानाथ चंद्रवंशी, नंदू पासवान, अमरेश कुमार, बैजनाथ सिंह, बृजमोहन राम और सुरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से अधिक समय से सड़क पर लगातार नाली का पानी गिर रहा है। इसकी शिकायत संबंधित सीओ से भी की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बहने से सड़क के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ गई है। पानी से उठ रही दुर्गंध के कारण आस-पास के दुकानदार और राहगीर परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...