औरंगाबाद, अगस्त 27 -- गोह प्रखंड की चार ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर में कुल 716 आवेदन प्राप्त हुए। अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें जमाबंदी सुधार के लिए 586, नई जमाबंदी खोलने के लिए 52, बंटवारा के लिए 39 और नामांतरण के लिए 39 आवेदन शामिल हैं। शिविर हथियारा, तेयाप, मीरपुर एवं देवहरा पंचायतों में लगाया गया था। इस दौरान डीएम श्रीकांत शास्त्री तेयाप पहुंचे और शिविर का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए। सीओ संजय कुमार ने सभी शिविरों का मुआयना किया। शिविर को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर के अधिकांश कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत आईटी कर्मियों को छोड़कर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी शिविरों में लगाने से आरटीपीएस सेवाएं प्रभावित रहीं। प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोगों को आवेदन जमा न कर पाने क...