बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- गोसायमढ़ी में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 3 घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विजयदसवीं के दिन हथियावां थाना क्षेत्र के गोसामढ़ी गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। चार युवक घायल हो गये। घायलों राजेश साव की हालत गंभीर है। सिर में गहरी चोट है और एक पैर की हड्डी भी टूट गई है। घायल को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर शंभु राम और मणिकांत राम के बीच मारपीट की घटना हुई है। अभी किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...