जामताड़ा, नवम्बर 6 -- गोष्ठी में मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी पर हुई चर्चा कुंडहित, प्रतिनिधि। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने सरकारी विद्यालयो और उनकी गतिविधियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर की समीक्षा कर उपस्थित सचिव सह प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया। गोष्ठी के दौरान विशेष रूप से मैट्रिक इंटर परीक्षा के सफल आयोजन की चल रही तैयारी की समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान सरकारी शिक्षकों का पदस्थापन, ई- कल्याण, आदि कर्मयोगी क्लब, सावित्री बाई फुले प्रमाण पत्र बनाने आदि मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में कहा कि शिक्ष...