बलरामपुर, नवम्बर 8 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत पुलिस ने जागरूक करते हुए सुरक्षा का एहसास कराते हुए स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। महराजगंज तराई पुलिस ने सहियापुर में गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। महिलाओ से छेड़छाड व साइबर अपराधों के बचाव के उपाय बताएा। सोशल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में महिलाएं बिना झिझक पुलिस से संपर्क करें। पुलिस हर प्रकार की सहायता के लिए 24 घंटे तत्पर है। महिलाओं एवं बेटियों को हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंब...