संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बेलवा सेंगर में गुरुवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय ड्रोन ऑपरेटर, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य और संभ्रांत व्यक्ति शामिल हुए। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जनपद में फैल रही ड्रोन एवं चोरी संबंधी अफवाहों पर चर्चा करना और लोगों को जागरूक करना था। थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों और निर्देशों से सभी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने ड्रोन से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने व चोरी की घटनाएं रोकने सतर्क और सुरक्षित रहने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आ...