प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। एएनएम सेंटर में बंद किए गए निराश्रित मवेशियों को गोशाला भेजने, वहां से वापस किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा। सोमवार को ब्लॉक में प्रदर्शन करने के साथ ही मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। बाबागंज के पींग गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम वाचस्पति सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि खेतों में फसल नष्ट कर रहे निराश्रित मवेशियों को पकड़कर एएनएम सेंटर में रखा गया। ग्राम विकास अधिकारी ने मवेशियों को ऐंमापुर विन्धन की गोशाला में भेजने को कहा। बीडीओ के आदेश के साथ ग्रामीणों को गोवंश ले जाने को कहा। गांव के लोग वाहन से मवेशियों को लेकर रविवार को ऐमापुर विन्धन गोशाला पहुंचे तो वहां गोवंशों को यह कहकर लौटा दिया कि बीडीओ का आदेश फर्जी है। ग्रामीण ...