धनबाद, अगस्त 27 -- चासनाला, प्रतिनिधि। चासनाला सीएचसी की ओर से गौशाला शहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक सितम्बर को दिव्यांगजनों के लिए जांच शिविर लगाया जायेगा। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांगों की विकलांगता की स्क्रीनिंग जांच करने के बाद उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी चासनाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिहिर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि चासनाला सीएचसी में जगह कम रहने के कारण गौशाला शहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगता शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...