बदायूं, अगस्त 29 -- मूसाझाग। गोशालाओं में गोवंश संरक्षित हैं लेकिन भरण-पोषण और सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। गोशालाएं बदहाली की शिकार हैं। ग्राम प्रधान और केयर टेकर गौर नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से गोवंश की मौत हो रही है। पशुपालन विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है कि दो-दो जगह का चार्ज है और दूसरा बाढ़ में ड्यूटी लगा रखी है। ब्लॉक समरेर क्षेत्र के गांव सिमरिया में स्थित गोशाला में संरक्षित दो गोवंश पशुओं की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर राष्ट्रीय गोरक्षा महा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष वीकेंद्र शर्मा ने गोशाला में संरक्षित गोवंशों की दुर्दशा देख हंगामा काट दिया। उन्होंने ने बताया कि गोशाला में गोवशों को दलदल और कीचड में संरक्षित कर दिया है किसी भी गोवंश को भरपूर खाने को हरा भरा चारा या भूसा नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों क...