कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड कौशाम्बी की तीन गोशालाओं में बिजली कनेक्शन न होने गौवंशों को पेयजल के साथ-साथ प्रकाश व हैलोजन आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीडीओ कौशाम्बी ने एक्सईएन विद्युत को पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन मुहैया कराने को कहा है। एक्सईएन को भेजे गए पत्र में बीडीओ सुरेश कुमार राय ने बताया कि विकास खंड के स्थाई वृहद गोशाला सड़वा मजरा विदांव, कोसम इनाम एवं अस्थाई गौशाला भकन्दा उपरहार में बिजली कनेक्शन न होने से संरक्षित गोवंशों को कठिनाई हो रही है। बिजली के अभाव में उन्हें ठंड के मौसम में ताजा पानी नहीं मिल पाता तो रात में ठंड से बचाव के लिए हैलोजन नहीं जल पा रहा है। इतना ही नहीं बिजली के आभाव में प्रकाश भी व्यवस्था भी नहीं है। इससे गोवंशों के साथ-साथ केयरटेकरों को भी ...