बरेली, जून 14 -- सर्किट हाउस के सभागार में शुक्रवार को गो सेवा आयोग ने गोवंश संरक्षण की मंडलीय समीक्षा की। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने सभी गोशालाओं में जल्दी से जल्दी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। सीसीटीवी की निगरानी की जिम्मेदारी डीएम और सीडीओ को दी। सीसीटीवी के जरिए गोशालाओं में होने वाली लापरवाही पर नजर रखने को कहा। गोशालाओं को कनेक्ट करने वाली रोड की हालत ठीक न होने पर आयोग के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। शरीफ नगर समेत तमाम गोशालाओं के रास्तों को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग को लगातार गोशालाओं को जोड़ने वाली सड़कों की हालात खराब होने की शिकायत मिल रहीं हैं। आयोग ने गोशालाओं में साफ-सफाई, पीने का पानी, भूसा और हरे चारा की व्यवस्था ठीक रखने को कहा। गर्मी से गोवंश को बचाने के लिए हर संभव कदम ...