कौशाम्बी, जनवरी 13 -- करारी क्षेत्र के बजहा खुर्रमपुर गांव में सोमवार की देर रात को गोशाला में अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आने से तीन मवेशी झुलस गए। मवेशियों को बचाने के प्रयास में महिला भी चपेट में आ गई। इससे वह भी झुलस गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मवेशियों का इलाज चल रहा है। बजहा खुर्रमपुर गांव की राजकुमारी पत्नी सुभाष चंद्र ने बताया कि सोमवार की आधी रात को उसके पशुबाड़े से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। पशुबाड़े के अंदर बंधे मवेशियों के छटपटाने पर घटना की जानकारी हुई। शोर मचाते हुए उसने आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे वह झुलस गई। वहीं शोरगुल सुन पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग की चपेट में आने से अंदर बंधे तीन मवेशी झुलस गए। मंगलवार को पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पीड़िता के मुताबिक, गोशाला मे...