मैनपुरी, अगस्त 24 -- प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ग्राम अहिरवा में संचालित वृहद गो संरक्षण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सचिव, ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गोशाला की नियमित रूप से सफाई करवाएं। पशु चिकित्साधिकारी प्रतिदिन अपने अधीन गोशालाओं का भ्रमण कर संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गोधन सहभागिता योजना में गोशालाओं से जो दुधारू गोवंश पशु पालकों को दिए गए हैं, उनका प्रतिमाह सत्यापन करने के बाद योजना की धनराशि उपलब्ध कराएं। गो संरक्षण केंद्र में 383 गोवंश संरक्षित है, जिसमें 106 नंदी, 277 गाय हैं। उन्होंने 266.74 लाख रुपये की लागत से जिला कारागार के टाइप-2 के 12 आवास में दो ब्लॉक के निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने क...