चित्रकूट, दिसम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता अत्यधिक सर्दी को देखते हुए सीडीओ डीपी पाल ने अस्थाई गौआश्रय केन्द्र कर्वी माफी में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। यहां पर 80 गोवंश संरक्षित मिले। गोशाला में भूसे के लिए शेड बना मिला। जिसमें करीब तीन कुन्तल से अधिक भूसा भंडारित पाया गया। सीडीओ ने पशु आहार उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताई। गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नही मिली। मैदान में जगह-जगह गोबर फैला पाया गया। गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। यहां पर संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसके साथ ही संरक्षित गोवंशों के कान में टैग नहीं पाए गए। सीडीओ ने पशु चिकित्साधिकारी व बीडीओ को निर्देश दिए कि संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए अपेक्षित व्यवस्था कराएं। साफ-सफाई की व्य...