आगरा, जनवरी 14 -- कौलारा कलां वृहद गोशाला में बुधवार को भी हालात नहीं सुधरे। यहां दस गोवंश बीमार हैं। एक दिन पहले राजपूत करणी सेना ने गोशाला में हंगामा भी किया था। तब मौके पर पहुंची फतेहाबाद की एसडीएम ने व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए थे। बुधवार को भी गोशाला की हौद में सड़ा पानी भरा रहा। इसमें कीड़े पनप रहे थे। पानी का रंग हरा हो गया है। गोवंशों के नीचे गंदगी भरी पड़ी है। बताया गया है कि 10 गोवंश बीमार पड़े हुए हैं। इस गोशाला में 819 गोवंश मौजूद हैं। इन अव्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को राजपूत करणी सेना ने हंगामा किया था। उप जिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपा था। तब एसडीएम द्वारा सात दिन में जिम्मेदारों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। लेकिन फिर भी हालात नहीं सुधरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...