हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के महरी गांव की गोशाला में कार्यरत केयर टेकर से मारपीट करने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महरी निवासी चन्द्रपाल रैदास ने बताया कि वह गांव में स्थित गोशाला में केयर टेकर है। उसके साथ गांव का ही अंकित भी गोशाला में काम करता है। 15 दिसंबर को दिन में करीब 11 बजे गोशाला को देखने सेमराखुर्द गांव निवासी अंकित सिंह, नागेन्द्र सिंह, महरी निवासी रवीन्द्र और समसपुर गांव निवासी प्रभाकर आए। गोशाला देखने की बात कहकर जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...