अमरोहा, दिसम्बर 20 -- रहरा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को क्षेत्र की नंदी विहार गोशाला व सीएचसी का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं में सुधार की हिदायत दी। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन समाधान भी किया। गोशाला के निरीक्षण में कमजोर पशु मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। देखरेख करने वाली समिति को व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी। कहा कि सर्दी से पशुओं को बचाने के लिए काऊ कोट का इस्तेमाल करें। पानी व चारे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। बीमार पशुओं को अलग रख उपचार किया जाए। खली चोकर गोदाम पहुंचकर उपलब्धता का परीक्षण किया। इसके बाद डीएम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। लेबर रूम, ओपीडी, जनरल ओपीडी, स्टाफ नर्स कक्ष, इमरजेंसी वार्ड व फार्मेसी कोल्ड चेन लैब का निरीक्षण करते हुए शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का निर्देश दिया। साफ-सफाई सुचारू...