आजमगढ़, दिसम्बर 26 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहनगर कस्बा स्थित अस्थायी गोशाला का शुक्रवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोवंशों के लिए ठंड से बचाव के इंतजाम नाकाफी पाए गए। पशु ठंड से बेहाल मिले। इस पर खफा हुए जिलाधिकारी ने गोशाला में तैनात दो केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गोशाला में 162 पशु पाए गए। पर्याप्त तिरपाल, बोरा, भूसा और ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं पाई। कुछ गोवंश खुले में ठंड से ठिठुरे नजर आए। डीएम ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गोशाला में चारा, पानी, साफ-सफाई और पशुओं के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। अधिकारियों को निर्दे...