अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. दिवाकर त्रिपाठी ने अतरौली विकास खंड के नोरथा ग्राम पंचायत का 12 दिसंबर को निरीक्षण किया था, जिसमें तमाम खामियां मिली थीं। गोवंश को सूखी पराली खिलाई जा रही थी। साइलेज व खरीदी गई पराली बाहर थी। गोवंश टीन शेड के बाहर थे। तमाम अव्यवस्था मिलने की रिपोर्ट सीवीओ ने जिला प्रशासन को प्रस्तुत की थी। ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी कर प्रकरण में जवाब मांगा गया था। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके अलावा गांव में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, सफाई समेत अन्य कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही थी। गोशाला में तिरपाल केवल दो ओर लगी थी, जबकि अन्य हिस्सों में कोई सुरक्षा नहीं थी। बीमार गोवंश के उपचार की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कुत्तों व जंगली जानवरों से गोवंश की सुरक्षा के लिए भी प्रभ...