मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- पकबड़ा में एक गोशाला बनाने के लिए नाली चकरोड की जमीन का प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया। शासन ने बजट की पहली किश्त जब एडीएम ने मामले की पड़ताल करवाई तो सच सामने आया है। उन्होंने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से जवाब तलब किया है। मामला 2019 का है। तत्कालीन जिलाधिकारी ने नगर पंचायत पाकबड़ा में गोशाला बनाने के प्रस्ताव पर यह कह कर फाइल लौटा दी थी कि उक्त जमीन नाली चकरोड की है। इसलिए कोई दूसरी जमीन का प्रस्ताव बना कर लाया जाए। इसके बाद भी तत्कालीन ईओ ने शासन को उसी जमीन का प्रस्ताव भेज दिया। उसी पर शासन ने बजट मंजूर कर दिया और सोलह लाख रुपए की किश्त भी 2021 में आ गई। गोशाला निर्माण का काम जरूर नहीं शुरु हुआ। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने बताया कि नियमानुसार इस तरह की जमीन पर निर्माण नहीं हो सकता है। आखिर रोक के बाद भी प्र...