फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- शमसाबाद, संवाददाता। वाहन खराब होने के कारण पकड़े गए गोवंश गोशाला नहीं पहुंच सके। भूखे प्यासे गोवंश खेल मैदान में बंद हैं। भुक्सा गांव में ग्रामीणों ने पूर्व में गोवंशों को पकड़कर गोशाला में बंद कर दिया था। इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी को दे दी गयी थी और गोवंशो को गोशाला भेजने की मांग की गयी थी। एक दर्जन गोवंश अभी भी खेल मैदान में मौजूद हैं जो भूखे प्यासे है। इन गोवंशो को अभी तक गोशाला नहीं भेजा गया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि दो गाड़ियो से पूर्व मे गोवंशों को भेजा गया था। जो गोवंश हैं उनके लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। खंड विकास अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि पूर्व में गोवंशो को वाहनों से गोशाला भेज दिया गया था। वाहन खराब हो गया था जिस कारण गोवंश गोशाला तक नहीं पहुंच पाये हैं। गोवंशों को भेजने के लिए बड़े...