फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- विजयीपुर। एआई से गौशालाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी पर बड़ी कार्रवाई हुई। इस नेटवर्क से जुड़े गौपालक पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा। किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली स्थित मां दुर्गे गौशाला से पशु तश्करों का नेटवर्क था। करीब तीन माह पूर्व कानपुर के गौ तश्करो संग मिलकर गौपालक ने पशुओं की तश्करी का प्लान बनाया था। कार सवार गौ तश्कर गौ वध के उपकरण लेकर पहुंचे थे लेकिन चोर की आहट से ग्रामीण एक्टिव हुए थे। जिनसे पूछताछ में गौपालक लुक्कू की मदद से गौशाला से गौ तश्करी के पर्दाफाश ने होश उड़ाए थे। पुलिस ने गौ पालक जसवंत सिंह व लुक्कू सिंह समेत कानपुर गौ तश्कर मोहम्मद अमन, अयू...