कन्नौज, जून 9 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले की गोशालाओं के निरीक्षण में तमाम खामियां मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गोशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। नादेमऊ गोशाला में 150 गोशाला संरक्षित मिले तथा दो केयरटेकर उपस्थित थे। गोशाला में गंदगी, टीन शेड पर बोरे नही मिले जिस पर कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। गोशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही साथ गोशाला में हरे चारे, पेयजल, टीन शेड पर गीले बोरे आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने रविवार को विकास खंड हसेरन के अन्तर्गत लेलेपुर गोशाला, नादेमऊ गौशाला, हसेरन पंचशील गौशाला तथा हुसैननगर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। लेलेपुर गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें कुल 150 गौवंश संरक्षित पाए गये तथा 03 केयरट...