चित्रकूट, सितम्बर 17 -- चित्रकूट, संवाददाता। सदर तहसील परिसर कर्वी में भाकियू की आयोजित किसान पंचायत में अभी तक शत प्रतिशत अन्ना गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित न करने पर नाराजगी जताई गई। मांग किया कि गौशालाओं में डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उनमें संरक्षित गोवंशों की संख्या भी अंकित की जाए। तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक सभी गोवंश गौशालाओं में संरक्षित नहीं किए जा सके है। जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही है। सभी जगह अन्ना गोवंश घूमते नजर आ रहे है। कहा कि सभी नहरों की सिल्ट सफाई अति शीघ्र बेहतर तरीके से रेनकट आधारित कराई जाए। लघु डाल व सिंचाई विभाग के सभी पंप हाउसों की व्यवस्था को ठीक कराए जाने की जरुरत है। ताकि नहर और पंप व्यवस्था के बीच आपसी तालमेल की नासमझी का नुकसान किसानों को न उठाना पड़े। किसान फसलों की बुवाई समय से कर सकें।...