लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने अपने गांवों में बनी गोशालाओं में बिना अनुमति के अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि वे दीवार फांदकर अंदर घुसकर ये लोग केयरटेकर को धमकाते हैं। बीमार पशुओं की फोटो खींचकर धन उगाही की कोशिश करते हैं। पूरे ब्लाक क्षेत्र के प्रधानों ने इस संबंध में अलग-अलग अफसरों को ज्ञापन दिया। बुधवार को ग्राम प्रधान संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में चखरा, रकेहटी देहात, भिड़ौरी, मोतीपुर, सिंगहा कलां और खैरीगढ़ के प्रधानों ने एसडीएम राजीव निगम, बीडीओ जयेश कुमार और सीओ शिवम कुमार को ज्ञापन सौंपा। इनमें अवैध ढंग से गोशालाओं में घुसने वाले लोग चुनावी माहौल की शुरूआत की वजह से गोवंशीय पशुओं को नुकसान पहुंचाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने आशंका जताई गई है। उन्होंने बि...