बुलंदशहर, जून 11 -- डीएम श्रुति ने बुधवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट समिति, जल जीवन मिशन, गोशालाओं के संचालन को लेकर अफसरों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर उन्हें निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के घरों में शौचालय बनवाए जाएं। योजनाओं के क्रिन्यावन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। गोशालाओं में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाए और हरे चारे की व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि जिले की 946 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य कराए जाएं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से इसमें सुझाव लिए जाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा की गांवों में नियमित साफ सफाई कराई जाए और कूड़े का उठान समय से हो। पॉलीथ...