पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- कलीनगर। उपजिला अधिकारी परमेश कुमार ने सोमवार को क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला कलीनगर एवं देवीपुर ककरौआ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों को ठंड से बचाव तथा पशुओं के लिए उचित खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गौशालाओं में भूसा, पानी, बिजली और पशु आहार की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।उपजिलाअधिकारी ने गौशालाओं में तिरपाल लगाने और अलाव जलाने के निर्देश दिए, ताकि पशुओं को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही उन्होंने पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...