नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर गोविंदा आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भले ही गोविंदा की साल भर में एक भी ना आती हो, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब गोविंदा को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स लाइन लगाकर खड़े रहते थे। गोविंदा का फिल्मी सफर वैसा रहा है, जैसा शायद ही किसी दूसरे बॉलीवुड सुपरस्टार का आपको देखने को मिलेगा। उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी जैसी रही है। तो आज उनके बर्थडे पर चलिए जानते हैं गोविंदा की जिंदगी के बारे में 5 ऐसी बातें, जिन पर आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ये सभी बातें फैक्ट हैं।1. आज तक नहीं टूटा 70 फिल्मों का वो रिकॉर्ड गोविंदा साल 1987 में अपने करियर के पीक पर थे। वह एक ही दिन में 2 से 5 अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग कर रहे होते थे। गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू ...