नई दिल्ली, अगस्त 28 -- फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक नया टैलेंट शो लॉन्च किया है। उनका ये चैलेंज शो उनके यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा। इस शो का नाम है, 'आंटी किसको बोला?' है और थीम है, 'हुनर की कोई उम्र नहीं होती'। इस शो में सिर्फ भारतीय महिलाएं हिस्सा लेंगी। इस शो को खासतौर पर 'आंटियों' के छिपे टैलेंट को मंच देने के लिए बनाया गया है। शो में हर हफ्ते नए गेस्ट जज मौजूद होंगे, लेकिन पहले एपिसोड में गविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और फराह के भाई साजिद खान ने जज की कुर्सी संभाली। फराह खान ने शो की अनाउंसमेंट खुद इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर कर की है और लिखा-"ग्रैंड टैलेंट शो में स्वागत है... इंडिया की नंबर 1 आंटी की तलाश! खास आंटियों के लिए टैलेंट शो... हुनर की कोई उम्र नहीं होती।" शो का उद्देश्य महिलाओं के उस टैलेंट को सामने लाना है, ज...