जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा कृष्णानगर में 21 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना में स्थानीय निवासी विरेंद्र महतो घायल हो गया था। गोली उसके पैर को छूते हुए निकल गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने विरेंद्र के साथी बृजेश कुमार कामत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। घटना के बाद विरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि वह कृष्णानगर हनुमान मंदिर के पास खड़ा था, तभी अचानक आवाज हुई और उसके पैर से खून निकलने लगा। हालांकि, कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी सच्चाई बता दी। विरेंद्र ने बताया कि घटना के समय मौके पर बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान बृजेश हथियार लेकर पहुंचा था और हथियार देखने के दौरान गोली चल गई, जो उसक...