चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- सोनुवा।लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन स्थित गोविंदपुर में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। सोमवार को सांसद जोबा माझी एवं विधायक जगत माझी ने पूजा पंडाल पहुंचे। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति गोविंदपुर इस साल स्वर्ण जयंती मना रहा है। पूजा पंडाल पहुंचने पर सांसद और विधायक का गाजे बाजे के साथ समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान सांसद जोबा माझी एवं विधायक जगत माझी ने मां दुर्गा की आराधना की सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमित घोष, हेमंत साह बंटी, किशोर दास, गोराचन्द दास,संतोष कुमार, भीरु खंडाइत, तारणी खंडाइत, कान्हू रजक, गोविंदा खंडाइत, भासकल दास, रामलाल मुखी समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...