सराईकेला, अक्टूबर 12 -- सरायकेला खरसावां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार आज लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों के द्वारा राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के गोविंदपुर गाँव एवं बनकटी गाँव में नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही नशा मुक्ति और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी गई और युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। नशा और सड़क सुरक्षा पर नाटक का मंचन कर आमजनों को जागरूक किया गया। इस दौरान कलाकारों ने जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि किस तरह नशा नाश का एकमात्र माध्यम है। आज अधिकांश बीमारियों का कारण तरह-तरह की नशाएं हैं। लोग सिगरेट, शराब, गांजा, अफीम जैसे नशा पान कर हृदय, पेट की तरह-तरह की बीमारियों के...