कानपुर, दिसम्बर 30 -- एनसीआर के महिला स्टेशन यानी कि गोविंदपुरी से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेल खंड की ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन लाइन की क्षमता दोगुनी करने पर मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। इससे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी तो होगी ही,साथ ही नई और ट्रेनों के चलाने का रास्ता भी साफ होगा। वैसे भी रेलवे गोविंदपुरी को टर्मिनल स्टेशन बनाने का खाका तैयार कर चुका है। इसके साथ ही सेंट्रल स्टेशन का लोड कम करने के लिए जूही यार्ड में नया स्टेशन प्रस्तावित किया है। प्रयागराज के मंडलीय पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि उच्च गति वाली ट्रेनों और भारी मालगाड़ियों के संचालन में सुगमता आएगी। उत्तर-मध्य रेलवे ने इस कार्य की योजना बनाकर काम शुरू कर दिया है। परियोजना के तहत अभी के 1.25 केवी की जगह विद्युत कर्षण प्रणाली (ओएचई लाइन) दोगुनी 2.25 केवी की जा...