कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर की गोविंदनगर पुलिस ने कृष्णा मोबाइल शॉप में हुई साठ लाख रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए विभिन्न कंपनियों के 113 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब साठ लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए बदमाशों में गिरोह का सरगना शोएब कानपुर के ही बजरिया इलाके का रहने वाला है, जबकि अन्य आरोपी बिहार और नेपाल के शातिर अपराधी हैं। इस गिरोह ने न केवल कानपुर बल्कि मुंबई में रोलेक्स घड़ी के शोरूम, अयोध्या में लैपटॉप की दुकान और हरियाणा, दिल्ली व गुरुग्राम जैसे शहरों में भी चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को इन चोरों तक पहुंचने में लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बड़ी मदद मिली, जिसके आधार पर इन्ह...