गोवा, दिसम्बर 22 -- गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में अदालत ने क्लब के मालिक सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए और बढ़ा दी है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने जांच की प्रगति को देखते हुए यह आदेश दिया। पीड़ित परिवारों की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट विष्णु जोशी ने बताया कि पुलिस की मांग पर अदालत ने लुथरा ब्रदर्स की हिरासत बढ़ाने की अनुमति दी है, ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्लब में सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया और आग लगने के समय आपात प्रबंधन की क्या स्थिति थी। बताया गया है कि 6 दिसंबर को हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद लुथरा बंधु देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। बाद मे...