नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- गोवा नाइट क्लब में लगी आग की जांच जारी है। लूथरा भाइयों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन के बारे में नए खुलासे हुए हैं। सौरभ और गौरव लूथरा द्वारा इस्तेमाल किया गया SIM कार्ड राम हरि सिंह के नाम पर जारी किया गया था, जो परिवार द्वारा काम करने वाला एक पूर्व ड्राइवर था। इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ है कि देश छोड़कर भागने से पहले उनके पास लग्जरी कारें थीं, जो अब गायब हो गई हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीम बुधवार को मोबाइल नंबर से जुड़े पते पर गई और पाया कि हरि सिंह वहां मौजूद नहीं थे। बाद में फोन पर बात करने पर, सिंह ने कन्फ़र्म किया कि उसने दो साल तक सौरभ लूथरा के लिए ड्राइवर का काम किया था। इसके बाद 2020 में COVID-19 लॉकडाउन लगने पर उसे नौकरी से नहीं निकाल दिया गया था। उसने बताया कि लॉकडाउन खत्म होन...