चतरा, दिसम्बर 28 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के सबानो पंचायत के गोवा कला मे पूर्व से भवन निर्माण विभाग से निर्मित कौशल विकास केंद्र भवन का शनिवार को चतरा डीसी कृति श्री ने सिमरिया एसडीओ सन्नी राज बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के साथ निरीक्षण किया गया। भवन बनने के बाद से ही बेकार पडा था। निरीक्षण के बाद भवन को जीर्णोद्धार कर सिमरिया प्रखंड के लिए उछा को सरसो एवं रागी प्रोसेसिंग के लिए हस्तगत किया जायेगा। उपायुक्त के इस निरीक्षण के बाद बंद भवन के दिन बहुरने का समय आ गया है। फोटो19- निरीक्षण करते पहुंची डीसी *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...